LOVE SHAYARI WITH IMAGE
स्वागत है दोस्तो आपका AK Shayari में अगर दोस्तों आपको हमारी शायरी अच्छी लगती हैं तो अपने दोस्तों को शेयर करें और कुछ सुझाव हो तो हमें कमेंट में जरूर बताएं
भरकर तुम्हें बाहों में
तुम्हारी आंखों की गहराई में खोना चाहता हूं मैं
भरकर तुम्हें बाहों में अपनी सोना चाहता हूं मैं
आप भी हमें याद कर रहे थे
उन हसीन पलों को याद कर रहे थे
आसमान से आपकी बात कर रहे थे
सुकून मिला जब हमें हवाओं ने बताया
आप भी हमें याद कर रहे थे
बस एक बार देखो आंखों में मेरी
हर पल हर लम्हा हम होते बेकरार हैं
तुमसे दूर होते हैं तो लगता है लाचार हैं
बस एक बार देखो आंखों में मेरी
मेरे इस दिल में तेरे लिए कितना प्यार है
नहीं है अब कोई जुस्तजू इस दिल में
नहीं है अब कोई जुस्तजू इस दिल में ये सनम
मेरी पहली और आखिरी आरजू बस तुम हो
कसम तुम्हारी तुम्हें इतना प्यार करते हैं
बदलना नहीं आता हमें मौसम की तरह
हर एक रूप में तेरा इंतजार करता हूं
ना तुम समझ सको क्यामत तक
कसम तुम्हारी तुम्हें इतना प्यार करते हैं
अगर दोस्तों हमारी शायरी आपको पसंद आई हो तो अपने दोस्तों में शेयर करें और हमसे कुछ गलती हो गए तो अपने सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में भेज दे
www.akshayari.com