Good morning Hindi lovers Shayari


Good morning Hindi lovers Shayari



आजकल, इंटरनेट शेरो-शायरी वेबसाइटों से भर गया है। सोशल मीडिया पर शेयर करने के लिए लोग अपनी पसंद की शायरी मांग रहे हैं। लेकिन नई और बेहतरीन शायरी पाना बहुत मुश्किल है। शायरी लवर्स की चिंता न करें, हमने कुछ काम किए हैं और हिंदी शायरी, हिंदी एसएमएस और हिंदी स्टेटस का एक दिल को छूने वाला संग्रह तैयार किया है। जिसका नाम Ak shayari है आप यहाँ अपनी मनपसंद शायरी को अपनी भावनाओं के अनुसार पढ़ सकते हैं जैसे प्यार, दुख, मजाकिया, रोमांटिक, देशभक्ति, दर्दनाक, जीवन के बारे में प्रेरणा आदि। ये कविता और दोहे अपने दोस्तों, रिश्तेदार, प्रेमी, प्रेमिका, पति, पत्नी या के साथ साझा किए जा सकते हैं जैसा तुम चाहो। आशा है कि आपको यह हिंदी कविता संग्रह पसंद आएगा।


गर्लफ्रेंड के लिए शायरी


बहुत खूबसूरत हो तुम फूल की तरह,
खुद को दुनिया की नजर से बचाया करो!
सिर्फ आँखों में काजल ही काफी नहीं,
गले में निम्बू मिर्ची भी लटकाया करो!!




Girlfriend love shayari



मेरी साँसों में जो समाया बहुत लगता है,
वोही शख्स मुझे पराया बहुत लगता है!
उससे मिलने की तमन्ना तो बहुत है मगर,
आने जाने में किराया बहुत लगता है!!

AK Shayari

Girlfriend shayari


ये कह कर उन्होंने हमसे रिस्ता तोड़ दिया फ़राज!
के मूंगफली में दाना नहीं और हम तुम्हारे नाना नहीं!!


AK Shayari

Morning lovers Shayari



आँखों में आँसू चेहरे पे हँसी है,
सांसों में आहें दिल में बेबसी है!
पहले क्यूँ नहीं बताया यार,
के दरवाजे में तेरी ऊँगली फसी है!!



Girlfriend Shayari



इतना खूबसूरत कैसे मुस्कुरा लेते हो,
इतना कातिल कैसे शर्मा लेते हो!!
कितनी आसानी से जान ले लेते हो
किसी ने सिखाया या बचपन से ही कमीने हो!!




Girlfriend love shayari

                      
    सफर लंबा हे दोस्त बनाते रहिएदिल मिले ना मिले हाथ बढ़ाते रहिए
ताजमहल ना बनाइए महंगा पड़ेगा
मगर हर तरफ मुमताज बनाते रहिए

AK Shayari





www.akshayari.com