Happy Friendship Day Shayari || दोस्ती फ्रेंडशिप शायरी 2020

Happy Friendship Day Shayari

( दोस्ती फ्रेंडशिप शायरी 2020 )

Friendship Day Shayari (फ्रेंडशिप डे शायरी ) दो अगस्त 2020 (2 August 2020) को फ्रेंडशिप डे 2020 (Friendship Day 2020) मनाया जाएगा। यह दिन दोस्तों के लिए समर्पित है। इस दिन एक दूसरे को दोस्त मिलकर सेलिब्रेट करते हैं। हम हमेशा अपने जीवन में एक ऐसा दोस्त चाहते हैं जो हमारे अच्छे और बुरे समय में हमारे साथ रहे। वैसे को सच्चे दोस्त को मिलना बहुत मुश्किल होता है, लेकिन अगर आपके पास एक सच्चा दोस्त हैं तो आप बहुत ही खुदकिस्मत हैं। दोस्तों दोस्त भगवान का दिया हुआ बहुत ही कीमती उपहार है। फ्रेंडशिप डे 2020 (Friendship Day 2020) को खास बनाने के लिए लोग अपने दोस्तों को मैसेज (Message), ग्रीटिंग (Greeting), शायरी (Shayari), फेसबुक पोस्ट (Facebook Post), वॉट्सएप स्टेटस (Whatsapp Status) और तस्वीरें आदि भेजकर एक दूसरे को विश करते हैं। ऐसे में हम आपके लिए फ्रैंडशिप डे शायरी (Friendship Day Shayari) लेकर आएं हैं, जिनसे आप अपने दोस्तों को शेयर कर फ्रैंडशिप डे की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

Friendship Shayari in Hindi | दोस्ती फ्रेंडशिप शायरी

दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है और

यह सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता है

AK Shayari

Download

Happy Friendship Day Shayari,

गुनगुनाना तो तकदीर में लिखा कर आए थे

खिलखिलाना दोस्तों से तो मिल गए

AK Shayari

Friendship Day Status For Friends

लोग कहते हैं जमी पर किसी को खुदा नहीं मिलता

शायद उन लोगों को दोस्त तुम सा नहीं मिलता

AK Shayari

Friendship Quotes In Hindi For Whatsapp

संघ रहते रहते यूं ही वक़्त निकल जाएगा

तन्हाइयों में होने के बाद कौन क़ब याद आयेगा

जी लो इस पल को जब हम तुम साथ है यारों

कल का क्या पता वक्त कहां लेकर के जाएगा

AK Shayari

Friendship Shayari in Hindi

क्यों मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त

क्यों गम को बांट लेते हैं दोस्त जूही

ना रिश्ता खून का न रिवाज से बंधा

फिर भी जिंदगी भर साथ देते हैं लोग

Best Friendship Day 2020 Hindi Shayari,

मरते वक्त एक दोस्त ने लिखी

दिल चीर डालने वाली बात

मुझे जल्दी मत जला देना

मेरे दोस्तों को लेट आने की आदत है

AK Shayari

Friendship day love sms in hindi,

दोस्तों से बिछड़ के यह एहसास हुआ गालिब

थे तो कमीनी ने लेकिन रौनक भी उन्हीं से थी

Emotional Friendship Quotes in hindi

ना तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगे

अपने अपने हिस्से की दोस्ती निभाएंगे

AK Shayari

 

friend forever shayari

कौन कहता है मुझमें कोई कमाल रखा है

मुझे तो बस कुछ दोस्तों ने संभाल रखा है

AK Shayari

निष्कर्ष,

हम उम्मीद करते हैं कि आपको फ्रेंडशिप डे पर शायरी पसंद आएँगी। अगर पसंद आये तो आप इन शायरियों के माध्यम से अपने सच्चे दोस्त के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं और उसे महसूस करा सकते है कि वो आपके लिए कितना खास हैं।

साथ ही आप इन “फ्रेंडशिप डे शुभकामना संदेश, शायरी” का इस्तेमाल अपने दोस्तों को फ्रेंडशिप डे की बधाई देने के लिए भी कर सकते हैं।

Tags:

Happy Friendship Day

happy friendship day 2020

friendship day 2020

Friendship Day Shayari

Happy Friendship Day Shayari

Happy Friendship Day Shayari 2020

www.akshayari.com