rajput shayari in hindi | हिंदी राजपूत शायरी ⚔️
राजपूतो का इतिहास बहुत पुराना है मुग़लो के काल से इनका अस्तित्व चलता आ रहा है एक से एक बड़े महाराजाओ ने राजपूत वंश में जन्म लिया था | इसीलिए आज के युग में भी राजपूतो का एट्टीट्यूड देखने लायक होता है जिसके लिए कई राजपूत भाई इंटरनेट पर राजपुताना शायरियां व स्टेटस सर्च करते है जिसके लिए हम आपको राजपूतो के ऊपर कुछ बेहतरीन शायरियां बताते है जो की आपके लिए काफी प्रेरणदायक व जोशीली होती है जिन्हे आप अपने दोस्तों के साथ फेसबुक व व्हाट्सएप्प पर शेयर कर सकते है |
कष्टों को खूँटी पर रखकर
सूर्य से नज़र मिलायेंगे ।
असि मनोबल की लेकर
रण-भूमि में भिड़ जाएंगे ।।
हम खुद से नौका बनाएंगे
और खुद ही पार लगाएंगे ।
अब उनसें क्या ही आस रखे
जो बाते सिर्फ बनाएंगे ।।
संघर्षो की आँधी में हम
अपना दीप जलाएंगे ।
तूफानों की क्या मजाल
जो जलते दीप बुझायेंगे ।।
रोकेंगी मुझकों आँधी क्या
मैं पर्वत बन टकराऊँगा
बरसेगा मुझपर अम्बर क्या
मैं उसकों आँख दिखाऊँगा ।।
विघ्नों से नही डरने वाला,
न हाथ खड़े करने वाला ।
पुरुषार्थ ही मेरा ईश्वर है
मैं स्वयं भाग्य लिखने वाला ।।
अगर राजपूताना शायरी कलेक्शन आपको पसंद आए तो हमारे Ak shayari को Like 👍 kre