love sms in hindi

आजकल, इंटरनेट शेरो-शायरी वेबसाइटों से भर गया है। सोशल मीडिया पर शेयर करने के लिए लोग अपनी पसंद की शायरी मांग रहे हैं। लेकिन नई और बेहतरीन शायरी पाना बहुत मुश्किल है। शायरी लवर्स की चिंता न करें, हमने कुछ काम किए हैं और हिंदी शायरी, हिंदी एसएमएस और हिंदी स्टेटस का एक दिल को छूने वाला संग्रह तैयार किया है। जिसका नाम Ak shayariहै आप यहाँ अपनी मनपसंद शायरी को अपनी भावनाओं के अनुसार पढ़ सकते हैं जैसे प्यार, दुख, मजाकिया, रोमांटिक, देशभक्ति, दर्दनाक, जीवन के बारे में प्रेरणा आदि। ये कविता और दोहे अपने दोस्तों, रिश्तेदार, प्रेमी, प्रेमिका, पति, पत्नी या के साथ साझा किए जा सकते हैं जैसा तुम चाहो। आशा है कि आपको यह हिंदी कविता संग्रह पसंद आएगा।

love shayari for gf

हर दर्द किसी ठोकर की मेहरबानी है,
मेरा जीवन बस एक कहानी है।
मिटा देते उसके यादों को सीने से,
पर ये याद ही उसकी आखिरी निशानी है।।

AK Shayari

love shayari for bf

मुझको ऐसा ज़ख्म मिला जिसकी दवा नहीं,
फिर भी मैं खुश हूँ मुझे उस से कोई गिला नहीं।
और कितने आंसू बर्बाद करूँ उस के लिए,
जिसको ऊपर वाले ने मेरे नसीब में लिखा ही नहीं।

love sms in hindi

उसकी चाहत का सिलसिला भी क्या अजीब था,
अपना भी ना बनने दिया, किसी दूसरे का भी ना बनने दिया।।

shayari for gf

भले हज़ार कर लो कोशिश मगर दिल की बात कही न जायेगी।।
सनम जी कभी न होना जुदा मुझ से जुदाई सही न जायेंगी।।

AK Shayari

girlfriend shayari

शिकवा बस इसका है मुझ को,
मैं कुछ भी कह नहीं पाया।।
इसे मेरी कमज़ोरी ही कह लो,
मगर तेरे बिन रह नहीं पाया।।

www.akshayari.com