दोस्ती सिर्फ लोगों के बीच आपसी स्नेह का रिश्ता नहीं है, यह देखभाल, सम्मान, प्रशंसा, चिंता, प्यार या पसंद की भावनाओं का एक वास्तविक अर्थ है। Dosti Shayari, हिंदी दोस्ती शायरी, दोस्ती एसएमएस और दोस्ती की स्थिति 2020 के हमारे बेहतरीन संग्रह के साथ अपने सच्चे दोस्त के लिए अपनी भावनाओं को व्यक्त करें। और हमारी Ak shayariको दोस्तो मे share करें
friendship shayari
दोस्ती एक वो एहसास होता है,
जो अनजाने लोगो को भी पास लाता है,
जो हर पल साथ दे वही दोस्त कहलाता है,
वरना तो अपना साया भी साथ छोड़ जाता है।
dosti shayari
सच्चा दोस्त वही होता है जो हमे कभी गिरने न दे,
वो न कभी किसी की नज़रो में गिरने दे,
और न कभी किसी के कदमो में गिरने दे।
best friend shayari
ज़िन्दगी के कुछ उलझे सवालो से डर लगता है,
ज़िन्दगी में दिल की तन्हाइयो से डर लगता है,
ज़िन्दगी में एक सच्चा दोस्त तो मिल पाना मुश्किल होता है,
पर एक सच्चे दोस्त को खोने से डर लगता है।
dosti shayari in hindi
तेरी दोस्ती में ज़िन्दगी में तूफान मचाएंगे,
तेरी दोस्ती में दिल के अरमान सजायेंगे,
अगर तेरी दोस्ती ज़िन्दगी भर साथ दे,
तो हम दोस्ती में मौत को भी पीछे छोड़ जायेंगे।
dosti ki shayari
ज़िन्दगी इतिहास फिर नही दोहराती,
हर पल हर मोड़ पर है दोस्तों की याद आती,
ज़िन्दगी दोस्ती के लम्हो में है गुम हो जाती,उन लम्हो को सोच कर हमारी आँखे हैं नम हो जाती।